मुजफ्फरनगर। लग्जरी कारों के शीशे तोड़कर नकदी और सामान चोरी करने वाले गैंग को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंग का सरगना फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार शातिरों से चोरी किया गया सामान और नकदी बरामद किया गया है।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि पिछले दिनों द्जनपद में कार के शीशे तोड़कर चोरी की तीन घटनाएं हुई थी। घटनाओं के खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि थाना सिविल लाइन में एमएमसी वंदना वर्मा की कार से ड्राईवर को चकमा देकर शातिरों से दो बैग चोरी कर लिए थे। दूसरी घटना मन्सूरपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। यहां एप्को कम्पनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनपी सिंह की कार से इसी तरह बैग चोरी किया गया था। तीसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना चौक के समीप हुई थी। चोरों ने सेवानिवृत फौजी की कार का शीशा तोड़कर 50 हजार की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया था। कार के शीशे तोड़कर सामान व नकदी चोरी करने वाले गैंग को शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ दबोच लिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले शक्ति निवासी पापड़ी बाजार थाना सदर बाजार दिल्ली, हाल निवासी जटवाडा पुल के पास झुग्गी झोपड़ी थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार और सुरज निवासी पीर खाने वाली गली वार्ड नंबर दो, गुनयाना मंडी, थाना गुनयाना मंडी जिला भटिंडा पंजाब हाल निवासी जटवाड़ा पुल के पास झुग्गी झोपड़ी थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह का सरगना अनिल अभी फरार है।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी घुमंतू जनजाति के है, जो ठिकाने बदल-बदल कर कई राज्यों में कारों से बैग चोरी करने की वारदात को अंजाम देता है। गिरोह ने सहारनपुर व उत्तराखंड में भी घटनाएं की है। पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों की निशानदेही पर 33 हजार रुपये, एप्पल का लेपटाप बैग सहित, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, चार चैक बुक, दो ड्राइविंग लाइसेंस, दो एडीएम कार्ड आदि सामान बरामद किया है।