मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात शामली बस स्टैंड चौकी के पास कैंटर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को शव को शामली बस स्टैंड चौकी पर रखकर जाम लगा दिया। डेढ़ घंटे तक शामली रोड पर जाम लगा रहा। सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के मुआवजे के आश्वासन पर लोगों ने जाम खोल दिया। उसके बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी सुमित पाल गुरुवार देर रात अपनी बेटी के लिए दूध लेने बाइक से आया था। शामली बस स्टैंड चौकी के पास तेज गति से आ रहे कैंटर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कैंटर उसे लगभग सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए गंभीर रूप से घायल सुमित पाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक मौके से कैंटर को लेकर फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि हादसे की जानकारी देने के पश्चात शहर कोतवाली पुलिस ने कैंटर को नहीं पकड़ा।

शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को शामली बस स्टैंड चौकी के सामने रखकर परिजनों व अन्य लोगों ने जाम लगा दिया। शामली रोड पर जाम लगने की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीओ सिटी रामाशीष यादव तीनों थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग पर अड़ गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने दो लाख की आर्थिक मदद और अन्य सरकारी मदद का आश्वासन दिया। सुमित की गर्भवती पत्नी व परिजनों को रो-रोककर बुरा हाल है। इस संबंध में उसके भाई अंकित ने अज्ञात चालक के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।