मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय जाट महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार में जाटों को आरक्षण दिलाने के लिए जाट महासभा 20 नवंबर को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में एक विशाल महापंचायत करेगी। जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद से हजारों की संख्या में जाट समाज के लोग भाग लेंगे।
उन्होंने जाट समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील की। शुक्रवार को कचहरी परिसर में जाट महासभा के तहसील अध्यक्ष चौधरी संजीव एडवोकेट के चेंबर में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय लोकदल नेता कृष्णपाल राठी, युवा जिलाध्यक्ष विशाल खोखर, तहसील अध्यक्ष संजीव चौधरी एडवोकेट, युवा जिला उपाध्यक्ष संचित प्रधान, पूर्व चेयरमैन पवन अहलावत, जिला संयोजक अंकुर काकरान, तेजपाल सिंह, दूजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।