नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रसी वान डर डुसेन ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका भारत की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें मालूम है कि यदि हम इस मुकाबले में हमने जैसा सोचा है, वैसा खेलते हैं तो हम काफी अच्छी स्थिति में होंगे।

वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में श्रीलंका को 302 रनों से हराने के बाद भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन में पांच नवंबर को खेला जाएगा। अपने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराने के बाद साउथ अफ्रीका का सामना इस टूर्नामेंट में अबतक सभी मैचे जीतने वाली टीम भारत से होने वाला है।

इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका अबतक केवल एक ही मैच हारी है। ऐसे में ईडन गार्डेन में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रसी वान डर डुसेन ने टीम की तैयारियों पर बात करते हुए टीम इंडिया को चेतावनी दी है।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रसी वान डर डुसेन ने बताया कि वे (दक्षिण अफ्रीका) भारत की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत में भारत के साथ खेलना एक बड़ा इवेंट है। उनलोगों ने काफी अच्छा खेला। उनकी टीम में काफी अनुभव है। उनके पास आक्रमक गेंदबाजी है और बल्लेबाजी तो शानदार है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें मालूम है कि यदि हम इस मुकाबले में हमने जैसा सोचा है, वैसा खेलते हैं तो हम काफी अच्छी स्थिति में होंगे। चुनौती दबाव में रहने की है और उसके साथ बने रहने की है। लेकिन हम यहां पहले भी खेल चुके हैं और उन्हें हरा चुके हैं। हालांकि, यह वर्ल्ड कप है, लेकिन यह ज्यादा अलग नहीं है। हम इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं।’

रसी वान डर डुसेन ने बताया, ‘हमने अबतक इस टूर्नामेंट में जो भी किया वह काफी शानदार रहा है। हम केवल अपने खेल में ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम जानते हैं कि अगर हम उसी तरह से खेलते हैं जैसा हम चाह रहे हैं और उस पर अमल करते हुए सी विकल्प लेते हैं तो परिणाम उसी के अनुसार आएगा।’

रसी वान डर डुसेन ने वर्ल्ड कप 2023 में सात मैचों में 50.43 की औसत से 353 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाया है। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को हराकर भारत इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका की दावेदारी भी काफी मजबूत है।