मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रुख करने वाले मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए बुरी खबर है। जिले के 7317 वाहनों का अब दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्यों अब इन वाहनों की दिल्ली में एंट्री नहीं होगी ओर अगर दिल्ली में ये वाहन गए तो इन पर क्या कार्यवाही होगी, जानने के लिए पढें पूरी खबर

देश की राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। बीएस-4 वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। जिले के 7317 वाहन अब दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने अपने राज्य में बीएस-4 डीजल वाले तथा बीएस-3 पेट्रोल वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है।

इसके चलते जिले में दौड़ने वाले डीजल चालित 5750 बीएस-4 दुपहिया व चौपहिया वाहन तथा पेट्रोल चालित बीएस-3 वाले 1967 वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। जिले के मुजफ्फरनगर व खतौली परिवहन निगम डिपो की 34 बसों का आवागमन भी दिल्ली में प्रदूषण के चलते प्रतिबंधित किया गया है। बीएस-4 वाले चौपहिया वाहनों के दिल्ली में न जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

काफी लोग तो अपने चौपहिया बीएस-4 पेट्रोल व बीएस-6 डीजल वाले वाहनों से दिल्ली आना कर लेते हैं। जिनके पास ऐसे वाहन नहीं है वे लोग रोडवेज बस का सहारा ले रहे हैं लेकिन काफी लोग ऐसे भी है जो किराए पर टैक्सी या टैक्सी के रूप में चलाई जा रहे चौपहिया वाहनों को किराए पर ले जाते हैं।

ऐसे वाहनों में ज्यादातर बीएस-3 पेट्रोल या बीएस-4 डीजल चालित वाहन हैं। इन वाहनों के दिल्ली में प्रतिबंधित किए जाने के बाद टैक्सी के रूप में चलाई जाने वाली बीएस-6 डीजल व पेट्रोल चालित बीएस-4 वाली कारों की मांग बढ़ गई है और लोग ऐसे वाहनों को तलाशते घूमते रहते हैं।

बताया गया कि यदि भूलवश प्रतिबंधित वाहन को लेकर कोई दिल्ली चला जाता है तो वहां भारी जुर्माना भुगतना पड़ेगा। ऐसे वाहन दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम व फरीदाबाद शहरों में भी प्रतिबंधित हैं।