मुजफ्फरनगर। जिले के व्यापारियों ने जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर से मिलकर अपनी समस्याएं उठाईं ओर उनके समाधान की मांग की।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जीएसटी कार्यालय में पहुंचा। इस दौरान उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ला से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि 2017, 2018 व 2019 में जीएसटी विभाग की ओर से दिए गए नोटिस वापस लिए जाएं।
ब्याज दर 18 प्रतिशत से कम होकर छह प्रतिशत की जाए। जीएसटी में धारा 73 के अंतर्गत पेनाल्टी की राशि को कर की राशि के 10 प्रतिशत और दस हजार रुपये में से जो कम हो, वह निर्धारित की जाए। धारा 61 के अंतर्गत यदि विसंगतियों का अंतर पांच हजार से कम है तो उन्हें नोटिस जारी न किया जाए।
इस मौके पर नगराध्यक्ष अजय कुमार सिंघल, महामंत्री प्रवीण खेड़ा, संयुक्त महामंत्री अमित मित्तल, पंकज अपवेजा, अनिल तायल, हिमांशु कौशिक, दिनेश बंसल, सुलक्खन सिंह नामधारी, हर्ष वर्धन बंसल, मनोज गुप्ता, यश कपूर, रामपाल, पंकज गोयल मौजूद रहे।