मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है। मुजफ्फरनगर की शख्यिसत को पार्टी द्वारा मथुरा लोकसभा की बडी जिम्मेदारी दी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के निवासी सत्यम योगी को भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में मथुरा लोकसभा का विस्तारक बनाया है। वह इस दौरान क्षेत्र में जाकर संगठन की योजनाओं को अमली जामा पहनाने का काम करेंगे। साथ ही संगठन को धरातल पर सक्रिय कर चुनाव जिताने के लिए कार्य करेंगे।

सत्यम योगी पर पूर्व में एबीवीपी बजरंग दल सहित अनेक संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रही हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत 9 राज्यों में जाने वाले लोकसभा विस्तारकों का प्रशिक्षण वर्ग पिछले दिनों गाजियाबाद में संपन्न हुआ था। इस प्रशिक्षण वर्ग में नौ राज्यों के विस्तारकों ने प्रशिक्षण लिया।