मुज़फ्फरनगर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पांच थानेदारों का तबादला किया है। एसएसपी की इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में हडकंप मचा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने देर रात पांच थाना प्रभारी बदल दिए हैं, जिसमें जानसठ थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चिकारा व उपनिरीक्षक अक्षय शर्मा थानाध्यक्ष भौराकला को भी स्थानांतरित किया गया है।
एसएसपी संजीव सुमन ने इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान को जानसठ थाना प्रभारी बनाया है, जबकि जानसठ थाना प्रभारी दिनेश चिकारा को सीसीटीएनएस प्रभारी बनाया गया। उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह फुगाना से तितावी थाना प्रभारी बनाए गए हैं।
भौराकलां थाने के एसएसआई सत्यनारायण दहिया को फुगाना थानाध्यक्ष बनाया गया, जबकि तितावी थाने के एसएसआई प्रवीण कुमार को भौराकला थानाध्यक्ष बनाया गया है। भौराकलां थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा को रतनपुरी थाना प्रभारी बनाया गया है।