मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेशर सरकार द्वारा एक बडा कदम उठाए जाने से पुरानी पेंशन बहाली की आस फिर जगने लगी है। सरकार द्वारा सूची मंगाए जाने के बाद विभाग इसे तैयार करने की तैयारी में जुट गया है।

शासन के आदेश के बाद शिक्षकों में पुरानी पेंशन को लेकर आस जगी है। शिक्षा विभाग ने जिले स्तर से अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की सूची मांगी है। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी 2005 में नियुक्त शिक्षकों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं।

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी और संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार ने डीआईओएस और बीएसए कार्यालय पर पत्र भेजकर शिक्षकों की सूची मांगी है। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त ऐसे शिक्षक का ब्योरा मांगा गया है, जिनकी नियुक्ति का विज्ञापन एक अप्रैल 2005 से पूर्व जारी किया था और शिक्षकों का वेतन एक अप्रैल 2005 के बाद शुरू हुआ है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि स्कूलों से शिक्षकों की सूची मांगी गई है। सूचना मिलते ही शासन को भेज दी जाएगी। उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला का कहना है कि ब्लॉक स्तर से शिक्षकों की सूची मांगी गई है। सूचना मिलने के बाद पूरी सूची भेज दी जाएगी।