मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने विभागों की समीक्षा बैठक में अफसरों और कर्मचारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने आगामी त्यौहारों, रुके हुए विकास कार्यों को गति देने और पालिका की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पालिका के समस्त विभागों की कार्य प्रणाली को परखा।
कार्यालय कक्ष में चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने समस्त अनुभागों के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवश्यक संयुक्त बैठक की। बैठक में चेयरपर्सन ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ त्योहारों दशहरा-दीपावली सहित अन्य आगामी पर्वों के दृष्टिगत समुचित नगरीय सफाई व्यवस्था, फागिंग, मच्छरों के प्रजनन को रोकने को एंटी लार्वा दवाई का स्प्रे करने की व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, नालों की सफाई के अतिरिक्त कूड़ा प्लांट संचालन की पूरी कार्य योजना एवं प्रगति पर चर्चा की। त्योहारों पर समुचित पथ प्रकाश व्यवस्था एवं क्लोरिनेशन युक्त जलापूर्ति पर के साथ ही चेयरपर्सन ने मंदिरों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। अमृत योजना के अंतर्गत सौंदर्य करण से अधूरे कार्यों, पार्क आदि प्रोजेक्ट की की प्रगति भी उनकी समीक्षा एजेंडा का हिस्सा रही।
चेयरपर्सन ने गृह कर, जलकर एवं जल मूल्य की वसूली, कर्मचारियों के लंबित पेंशन, बीमा मृतक आश्रित नियुक्ति प्रकरण के साथ-साथ नगर विकास हित में लिये गये निर्णयों के अनुपालन को लेकर भी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार से जवाब तलब किया कि पालिका के वाहनों से उपकरणों की चोरी की कई घटनाएं होने के बावजूद भी उनके द्वारा एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई गई?
उन्होंने शहर में चारों और गंदगी होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि समय से डलाव घरों से कूड़ा उठान होना चाहिए। इसके साथ ही जब उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की तो स्टोर कीपर लिपिक संदीप यादव ने कई कार्यों के लंबित रहने पर डॉ अतुल कुमार पर पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लटकाने के आरोप लगाये। इसको लेकर बैठक में बहस होने से माहौल भी गरमा गया। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कर निर्धारण अधिकारी अरुण कुमार को टैक्स वसूलने के लिए कर्मचारियों को लगाने और ऑनलाइन भुगतान के लिए बनाये गये साफ्टवेयर को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी पटल के अधिकारी व लिपिक आदि मौजूद रहे।