मुजफ्फरनगर। जिले के कईं गांवों के लिए बडी खुशखबरी है। इन गांवों से अब सीधे हरिद्वार ओर ऋषिकेश के लिए बस सेवा शुरु होगी, जिससे लोगों का इन तीर्थस्थलों पर जाने के लिए सफर ओर आसान होगा।
फुगाना क्षेत्र से काफी समय पहले हरिद्वार ऋषिकेश के लिए रोडवेज बस का संचालन होता था। लेकिन इस बस का संचालन काफी समय से बंद कर दिया गया है।
इस बारे में नगर पंचायत सिसौली चेयरमैन सुभाषनी देवी ने परिवहन निगम मुजफ्फरनगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेज कर कहा कि यह बस पिछले पच्चीस सालों से फुगाना से रोजाना सुबह आठ बजे सिसौली नगर पंचायत के बस अड्डे पर आ रही थी। जो रात में आती थी और सुबह इस बस में काफी लोग व बीमार लोग हरिद्वार व ऋषिकेश एम्स अस्पताल जाते थे।
सिसौली में प्राइवेट बस चालक व एजेंट रोडवेज बस को बस अड्डे में खड़ी होने व मोड़ने में परेशान करते हैं। यह पता चलने पर प्राइवेट बस अड्डे के एजेंटों को इस तरह का व्यवहार न करने के लिए कहा गया है। इस बस का संचालन बंद करने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उधर, परिवहन निगम के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि इस बस का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा। जो सुबह के समय फुगाना से चलकर मुजफ्फरनगर पहुंचेगी और इसके बाद हरिद्वार व ऋषिकेश जाएगी।