शामली। मुजफ्फरनगर जेल में पति की मिलाई पर गई महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाने पर तहरीर दी गई है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद मुजफ्फरनगर के एक कस्बा निवासी महिला ने शामली के एक थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका पति मुजफ्फरनगर जेल में बंद है। वह शुक्रवार को जेल में अपने पति की मिलाई पर गई थी। कैराना निवासी एक महिला भी एक युवक के साथ जेल में मिलाई पर गई थी। जेल के अंदर उसके पति ने उसको धमका दिया, जिसके बाद वह जेल से बाहर आकर रोने लगी।
इस दौरान कैराना निवासी महिला व युवक उसको अपने साथ गाड़ी द्वारा कैराना अपने घर लेकर आ गए। सोमवार को भी वह दोबारा अपने पति की मिलाई पर जेल गई थी और वापस कैराना आ गई थी। आरोप है कि रात्रि में दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर जान से मारने की भीधमकी दी।
वहीं, पीड़िता ने महिला को दुराचार के बारे में बताया तो महिला ने उसे 300 रुपये देकर कहा कि बस में बैठकर अपने घर चली जाओ। जिसके बाद वह कोतवाली आ गई और मामले की तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।