मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ रोड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह की बेटी सड़क हादसे का शिकार हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार बेटी की स्कूल जाते समय मौत हो गई। परिवार ने पुलिस कार्रवाई से इंकार करते हुए शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह संजय लखान की बेटी जानसठ रोड स्थित एक स्कूल में अध्यापिका थी। दोपहर में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

नई मंडी निवासी संजय शर्मा आरएसएस में जिला संघ कार्यवाह हैं। उनकी बेटी मानसी शर्मा जानसठ रोड स्थित द एसडी पब्लिक स्कूल में अध्यापिका थी। गुरुवार सुबह वह स्कूटी से स्कूल जा रही थी। जानसठ रोड स्थित विहान मोटर्स के पास स्कूटी में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ही हादसे की जानकारी संघ कार्यवाह को दी। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव को परिजनों सुपुर्द कर दिया।