मुजफ्फरनगर। जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र में बीती रात हुई जबरदस्त मुठभेड में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात जानसठ पुलिस एवं एसओजी-2 की संयुक्त टीम की ग्राम मीरापुर दलपत पुलिया, खतौली मार्ग पर बदमाशो से मुठभेड हुई। मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अन्तर्जनपदीय गौकश निजामुद्दीन पुत्र शेरदीन निवासी राधना इनायतपुर थाना किठौर, मेरठ घायल हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त 01 बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।