मुजफ्फरनगर। पूरे देश में सुर्खियां बटोरने वाले खुब्बापुर मामले में पीडित छात्र का एडमिशन जिले के एक बडे स्कूल में कराने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद जिले के शिक्षा विभाग की आंख खुली।
सुप्रीम कोर्ट ने छात्र के प्रवेश को लेकर यूपी सरकार और शिक्षा विभाग को फटकार लगाई है। साथ ही काउंसिलिंग के लिए मुंबई की एजेंसी को नियुक्त किया है। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि परिजन छात्र को लेकर शारदेन स्कूल गए थे।
यहां प्रवेश को लेकर बातचीत हुई है। हालांकि शुक्रवार को प्रवेश नहीं हुआ है। शिक्षा के खर्च को लेकर राज्य स्तर से निर्णय लिया जाएगा, इस पर स्थानीय स्तर पर कोई फैसला नहीं हुआ है। पीड़ित छात्र के पिता इरशाद का कहना है कि प्रवेश फार्म मिल गया है।
प्रशासन ने निःशुल्क शिक्षा दिलाने का आश्वासन दिया है। प्रवेश फार्म भरकर जल्द ही स्कूल में जमा करा दिया जाएगा। बच्चे के गांव से आने जाने की व्यवस्था करने की मांग भी हमने प्रशासन से की है। स्कूल से गांव की दूरी करीब 25 किमी है।
शारदेन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विश्व रत्न का कहना है कि छात्र के परिजन आए थे, जिन्हें प्रवेश फार्म दिया गया है। फार्म मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।