मुजफ्फरनगर। दीपावली के त्यौहार की खुशियों में रंग में भंग न पडे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बडी तैयारी की है। जिले में 24 घंटे आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, साथ ही एम्बूलेंस की व्यवस्था को भी अलर्ट मोड में रखा गया है।

आज पूरे जिले में दीपावली पर्व मनाया जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल टीम को अलर्ट किया गया है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि दिवाली को लेकर कई प्वाइंट पर एंबुलेंस तैनात की गई है। हाइवे पर भी जगह-जगह एबुलेंस रहेंगी। इसके अलावा जिला चिकित्सालय, सीएचसी और पीएचसी पर दो एंबुलेस 108 और दो एंबुलेंस 102 की तैनात की गई है। यानि हर जगह चार-चार एंबुलेंस रहेंगी। दो-दो चिकित्सक की भी ड्यूटी लगाई गई है।

अग्निशमन विभाग ने भी दिवाली को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है। दमकल अधिकारी आरके यादव ने बताया कि पानी के सभी टैंकरों को भरवाकर खड़ा कर दिया गया है। शहर में दो बड़ी और एक छोड़ी गाड़ी है। उनके चालकों को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। किसी को भी अवकाश नहीं दिया जाएगा। सभी उपकरण भी चेक कर लिए गए हैं।
?
आपातकालीन स्थिति के लिए दमकल विभाग के सभी पुलिसकर्मी सतर्क हैं। उन्होंने सभी से सावधानी के साथ पटाखे जलाने की अपील की है। साथ ही पटाखों की दुकान ऐसी जगह लगाने के लिए कहा गया है, जहां आग लगने का खतरा न हो।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि आपात स्थिति में एंबुलेंस को फोन करने वाला व्यक्ति मौके पर ही रहना चाहिए। क्योंकि एंबुलेंस हमेशा फोन करने वाले की लोकेशन को ट्रेस करके पहुंचती है।

कई बार फोन करने वाला व्यक्ति वहां से हट जाता है, जिसके चलते एंबुलेंस उसी की लोकेशन पर पहुंच जाती है और इसमें लेट लतीफी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अपील की है कि फोन करने वाला व्यक्ति मौके पर रही रहे।