मुजफ्फरनगर। भैया दूज पर्व पर भाइयों को तिलक करने के लिए आने जाने वाली बहनों को परिवहन निगम ने परेशानी न होने देने के लिए कमर कस ली है। अधिकारियों ने हर स्टाफ से यात्रियों को बैठाने के लिए रोडवेज चालक व परिचालकों को आदेश दिए हैं। बसों के दो-दो फेरे भी बढ़ाए गए हैं। इसके बाद भी यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो बसों का रूट बदले जाने के आदेश दिए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक है।भैया दूज पर्व पर बहनें अपने भाइयों को तिलक करने के लिए जाती हैं।जिससे रोडवेज बसों में भीड़ बढ़ जाती है। भीड़ के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

परेशानी के मद्देनजर ही परिवहन निगम अधिकारियों ने कमर कसी है और कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि यात्रियों को परेशानी न होने दी जाए।

उधर, भैया दूज की खरीदारी का असर बाजार में दिखा। बाजारों में सोमवार को भीड़ रही। बाजार में खील, बताशों और मिठाई की बिक्री हुई। रोडवेज बस अड्डे, प्राइवेट बस अड्डों पर भीड़ रही। रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की संख्या बढ़ी दिखाई दी।

मुजफ्फरनगर डिपो ने अपने यहां चलने वाली 152 बसों व खतौली डिपो ने 47 बसों के दो दो फेरे यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ा दिए हैं।

यात्रियों को परेशानी न होने देने के आदेश भी दिए गए हैं। अधिकारियों ने चालकों को आदेश दिए हैं कि यदि किसी स्टाॅप पर एक यात्री भी खड़ा है तो उसे बैठा कर बस को आगे ले जाया जाए।

यात्रियों को शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ टीम भी अलर्ट रहेगी। दोनों टीम ट्रेन में यात्रा करने के लिए स्टेशन पर पहुंचने वाली महिलाओं को ट्रेन में बैठने व उतरने में मदद करेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था बनाई है। सोमवार से ही भैया दूज मनाने के लिए भाइयों व बहनों का आना जाना शुरू हो गया है। भीड़ को देखते हुए बसों के दो दो फेरे बढ़ाए गए हैं।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि यदि यात्री बढ़ते हैं तो कुछ बसों के रूट बदल कर ज्यादा यात्रियों वाले मार्ग पर बसों को लगाया जाएगा।