मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा में दो दिन से लापता पांच वर्षीय बालक का शव गांव में ही तालाब किनारे प्लास्टिक के बोरे में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर ग्रामीण की भारी भीड़ जमा हो गई। तांत्रिक क्रिया की आशंका जताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तेवड़ा निवासी शहजाद का पांच वर्षीय पुत्र अरसलान शनिवार सुबह करीब आठ बजे घर के पास खेलता हुआ लापता हो गया था। परिजनों ने थाना ककरौली में बालक के लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी।

सोमवार शाम लापता बालक का शव घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित तालाब के किनारे प्लास्टिक के बोरे में बंद मिला। बालक के शव के गले में कपड़े की रस्सी बंधी मिली है।

ग्रामीणों का आशंका है कि किसी तांत्रिक ने बच्चे को उठाकर बलि दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई ने बताया कि पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल लिए गए व मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। बालक की मां दानिस्ता, पिता शहजाद, बहन जोया व मिस्बाह, दादा नफीस व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एहतियात के तौर पर मौके पर सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई, सीओ जानसठ शकील अहमद, थाना ककरौली, थाना भोपा, थाना मीरापुर, थाना जानसठ सहित कई थानों का पुलिस बल गांव में तैनात रहा।