मुजफ्फरनगर। एक साल पहले शादी में हुई कहासुनी के बाद सुलह रही रंजिश के चलते दो पक्षों के लोगों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ, जिसमें महिलाओं सहित 9 लोग घायल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगां को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव भूड़ के मोहम्मदी मस्जिद निवासी भोलर व हसन अली पक्ष में गांव भूड़ के मोहम्मदी मस्जिद निवासी भोलर व हसन अली पक्ष में कहासुनी व गाली-गलौज हुई। इसके बाद उनमें मारपीट शुरू हो गई।
बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। हसन पक्ष ने गुलफाम, अकीला, दिलशाद, गुलशेर, गुलजार, आबिदा, खुर्शीद को रजवाहा में गिराकर हमला किया। हमले में सभी घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से नदीम व सैफ अली घायल हो गए।
संघर्ष की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने पांच घायलों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया हैं। पीड़ित गुलफाम ने बताया कि एक साल पहले मुजफ्फरनगर शादी में उनकी हसन अली पक्ष से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के कारण हमला किया गया है।
मंगलवार सुबह उनके परिवार की अकीला, आबिदा व खुर्शीदा गोबर लेकर जा रही थीं। रजवाहा के पास नदीम व सैफ अली ने उनके साथ अभद्रता की। दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई हो रही है। अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।