मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे में पड़ोसी युवक ने एक नाबालिग को पास के खेत में ले जाकर अश्लील हरकत की। इतना ही नही नाबालिग के कपड़े तक फाड़ डाले और जबरन सिगरेट भी पिलाई।
कस्बे के एक युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसकी 14 वर्षीय भांजी को पड़ोस के एक युवक बहला-फुसलाकर पास के खेत मे ले गया। जहां उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए कपड़े फाड़ डाले। उसके बाद उसे ई-रिक्शा में बैठकर एक कन्फेक्शनरी की दुकान पर ले गया। युवक ने वहां उसकी भांजी को जबरन सिगरेट पिलाई। नाबालिग लड़की ने सिगरेट पीने से मना किया, तो उसकी वहीं पिटाई शुरू कर दी। लड़की की चींख पुकार सुनकर भीड़ जमा हो जाने पर युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।