मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेंद्र नगर से पिछले तीन दिन से गायब अमित (30) का शव गांव खोला के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। संदिग्ध हालात में गायब हुए युवक को परिजन तलाश कर रहे थे। वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
उधर, शव लटके होने की जानकारी मिलते ही आसपास के सैंकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस से वारदात के खुलासे की मांग की है।