मुज़फ्फरनगर । दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मंगेतर ने अपनी होने वाली पत्नी से रिश्ता खत्म कर दिया। पुलिस ने मंगेतर समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस कोतवाली को गांव मोहम्मदपुर निवासी शारिक ने तहरीर देकर बताया की बहन शबनूर का रिश्ता हसीन अहमद से तय हुआ था। परिजनों ने रिश्ता के होने पर रीति रिवाज में करीब ढाई लाख रुपए खर्च किए थे।

आरोप है कि दहेज में लाखों रुपये का सामान मांगा गया और जब मांग पूरी नहीं हुई तो 28 अक्तूबर को लड़का पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। जबकि 3 दिसंबर को शादी होना तय हो गया था। शादी के लोगों को बुलाने के लिए बिरादरी में भी कार्ड बांट दिए गए थे।

इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया की मंगेतर हसीन अहमद, मुर्सलीन, मोहसीन और अफसाना निवासी गांव बागोवावाली जिला मुजफ्फरनगर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।