मुजफ्फरनगर। शहर की एक मुस्लिम कॉलोनी में इस्राइल प्रोडक्ट बायकॉट के पोस्टर चस्पा कर दिए गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर उतरवाए। शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में कुछ दुकानों पर इस्राइल प्रोडक्ट बायकॉट के पोस्टर चस्पा कर दिए गए। इसके बाद यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो हड़कंप मच गया।

शहर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की गई। हालांकि पोस्टर चस्पा करने वाले का अभी कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने पोस्टर को हटवाकर मौके पर मौजूद लोगों को हिदायत दी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है।

खालापार निवासी नौशाद और दिलशाद पहलवान का कहना है कि जिसने भी यह हरकत की है, वह गलत है। यह माहौल खराब करने की कोशिश है। इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। सीओ सिटी राम आशीष यादव ने कहा कि पोस्टर हटवा दिए हैं। पोस्टर लगाने वालों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।