मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने लखीमपुर की घटना के विरोध में और किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को जिले में चक्का जाम किया। कार्यकर्ताओं और किसानों ने नेशनल हाईवे समेत जनपद में छह मुख्य मार्गों पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगाया। दो घंटे तक हाईवे समेत छह मार्गों पर जाम रहने से राहगीरों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव चौधरी ने किसानों के साथ छपार में नेशनल हाईवे पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। उन्होंने लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों को शहीद का दर्जा देने व शहीदी स्मारक बनवाने के साथ केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, डीजल पेट्रोल, गैस की कीमत कम करने, विद्युत की दर कम करने व बकाया गन्ना भुगतान मय ब्याज के दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने का समय एक बजे था। मौके पर पहुंचे सीओ सदर कृष्ण विश्नोई व एसडीएम सदर दीपक कुमार को उन्होंने ज्ञापन देने से इंकार कर दिया। ऐलान कर दिया कि जब तक एडीएम नहीं आते चक्का जाम रहेगा, लेकिन वे जनपद में न होने के कारण उन्हीं अधिकारियों को ज्ञापन देना पड़ा। मौके पर पवन त्यागी, अजय त्यागी, मौसम अय्यूब अंकित चौधरी, दिलशाद, शमशाद, मनीष, अनिल, नीटू त्यागी, श्रवण, सुमित आदि मौजूद रहे।

शाहपुर/मोरना। कस्बे के मंसूरपुर तिराहे पर भाकियू तोमर के कार्यकर्ता पूर्वाह्न 11 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जहां उन्होंने मुजफ्फरनगर-बड़ौत और शाहपुर-मंसूरपुर मार्ग पर जाम दिया।
बुढ़ाना ब्लॉक अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि लखीमपुर में हुई घटना निंदनीय है। दोपहर एक बजे कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सीओ बुढ़ाना विनय गौतम को सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष फारूक चौधरी, मोंटी त्यागी, कमल कटारिया, एहसान, राजू त्यागी, नौशाद चौधरी, रविंद्र कटारिया, शौकीन, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, मोरना में चौधरी चरण सिंह चौक पर भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश महासचिव साजिद अली ने कहा कि सरकार से लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा देना होगा। दो घंटे तक जाम रखा गया। मौके पर साजिद अली, हाजी शान मोहम्मद, चौधरी उदेशपाल, विजेंद्र उपाध्याय, बॉबी शेरावत, फरहान मास्टर, इकबाल मौजूद रहे।

खतौली। भाकियू तोमर के ब्लाक अध्यक्ष विशाल अहलावत के नेतृत्व में कार्यकर्ता हाईवे पर नावला कोठी पर पहुंचे। उन्होंने हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में किसान सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। जाम लगाने के कारण पूरी तरह से हाईवे जाम हो गया। कुछ वाहन चालक गंगनहर पटरी मार्ग से आए, लेकिन गंगनहर पुल पर चारों ओर से वाहन आने के कारण वहां पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। विशाल अहलावत ने सीओ राकेश सिंह को मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन दिया। मौके पर अमित अहलावत, कुशलपाल, कवरपाल सिंह, गजराज फौजी, जनेश्वर

उधर, पुरकाजी लक्सर रोड पर गांव बढ़िवाला खादर में ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित गुर्जर के नेतृत्व में लोगों ने धरना देकर चक्का जाम किया। प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देकर धरना खत्म किया गया। मौके पर बलविंदर सिंह चट्ठा, पुष्पेंद्र पंवार, रविंद्र कुमार, विपिन कुमार, अरविंद्र सिंह, प्रशांत चौधरी, शुभम पंवार, मेनपाल, चरण सिंह आदि मौजूद रहे।