अहमदाबाद । विश्वकप के फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे मैच में कानपुर शहर से कुलदीप यादव भी खेल रहे हैं। इससे शहर में उत्साह अपने चरम पर है। शहरभर में बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीम पर मैच का लाइव प्रसारण भी दिखाया जा रहा है।

ऐसे में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पिता राम सिंह यादव ने कहा कि मैच भारत ही जीतेगा, लेकिन वर्तमान में चार विकेट गिरने पर स्थिति काफी नाजुक है।

ऐसे में अभी मैच काफी तनावपूर्ण मोड़ पर है, इसलिए अभी कुछ भी कहना बहुत कठिन है। देखते हैं क्या होता है। पिता राम सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसलिए अभी कुछ भी बात करने की स्थिति में नहीं है। जब टीम इंडिया जीत जाएगी, इसके बाद ही बात कर पाएंगे।

वहीं, उनकी बहन मधु यादव ने भी कहा कि वर्तमान में भारत के चार विकेट गिरने से स्थिति कुछ ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम मुकाबला जीतेगी। कुलदीप कितने विकेट लेगें के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बार भी हैट्रिक के साथ पांच विकेट अपने नाम करेंगे।
उन्होंने कहा कि मां से सुबह अभ्यास में जाने से पहले बात हुई थी तो मां ने कहा था कि तनाव मत लेना, बस अच्छी तरह से गेंदबाजी करना।
मधु ने जानकारी दी कि विश्वकप के फाइनल मैच से पहले माता-पिता ने दो दिन पहले श्याम खाटू महाराज के दर्शन करने गए थे। वहां पर उन्होंने कुलदीप यादव अच्छा प्रदर्शन करे और ऑस्ट्रेलिया के विकेट चटकाए की दुआ मांगी।
फाइनल मैच से पहले कुलदीप यादव के डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ स्थित घर के बाद साधु-संतों ने पहुंचकर मंगल गीत गए। साथ ही संतों ने भारतीय टीम की जीत की कामना भी की।