मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कडी कार्रवाई करते हुए बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा को सट्टे की खाईबाडी रोकने में नाकाम रहने पर लाइन हाजिर कर दिया है और शाहपुर एस ओ आनंद देव मिश्रा को थाना प्रभारी बुढ़ाना कोतवाली बनाया गया है।

इसके अलावा कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। बड़े पैमाने पर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे 14 बड़े सट्टेबाजों को एसएसपी की एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है।

बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा को लाइन हाजिर कर तेज तर्रार इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा को शाहपुर से बुढ़ाना थाना प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी संजीव सुमन की इस कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

जिसमें सत्येंद्र कुमार चौकी कम्हेडा थाना पुरकाजी से चौकी साकेत थाना सिविल लाइन भेजा गया, रविंद्र सिंह थाना बुढ़ाना से चौकी कस्बा बुढाना थाना भेजा गया, जयप्रकाश भास्कर चौकी बीबीपुर थाना नई मंडी से चौकी टीपी नगर थाना नई मंडी भेजा गया, राहुल कुमार थाना खतौली से चौकी भंगेला थाना खतौली भेजा गया, श्री प्रशांत गिरी चौकी साकेत थाना सिविल लाइन से चौकी कस्बा शाहपुर थाना भेजा गया, गजेंद्र सिंह चौकी गांधीनगर थाना नई मंडी से थाना रामराज चौकी संम्भलहेड़ा थाना मीरापुर भेजा गया, रविंद्र सिंह थाना बुढ़ाना चौकी बीबीनगर थाना नई मंडी भेजा गया, जितेंद्र सिंह थाना भोपाल चौकी कम्हेड़ा थाना पुरकाजी भेजा गया, राम खिलाड़ी शर्मा चौकी संम्भलहेड़ा थाना मीरापुर से थाना मीरापुर भेजा गया, नितिन कुमार चौकी कस्बा शाहपुर से थाना कोतवाली नगर भेजा गया, मदनपाल सिंह चौकी भंगेला थाना खतौली से थाना बुढ़ाना भेजा गया, राजकुमार नादर पुलिस लाइन से थाना मंसूरपुर, रामसेवक भारती पुलिस लाइन से थाना खतौली, राजपाल सिंह पुलिस लाइन से थाना बुढ़ाना भेजा गया है।