मुज़फ्फरनगर । सोमवार रात बाइक पर बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर घूमने गए तीन किशोर सड़क हादसे का शिकार हो गए। ट्रक की चपेट में आने से बाइक चला रहे किशोर की मौत हो गई। उसके दो साथी घायल हो गए। घटना से परिवार में शोक छाया है। परिजनों ने कोई कार्रवाई न करते हुए पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के मोहल्ला मिर्दगान का रहने वाला शाहदत (15) पुत्र फरीद अपने दो साथी अयान व अजीम के साथ सोमवार रात बाइक से बड़ौत रोड पर घूमने गया था। बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। इस घटना में बाइक सहित तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए।
तीनों किशोरों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। सीएचसी पर चिकित्सकों ने शाहदत को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार शोक में डूब गया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम तथा किसी भी कार्रवाई से मना कर दिया। परिजन शव को लेकर चले गए। क्राइम इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना कोतवाली में नहीं दी गई।