मुजफ्फरनगर। पुलिस लाईन में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत के कारण पुलिस विभाग में शोक व्याप्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन के गार्द कमांडर एचसीपी इंद्रपाल सिंह की बीमार के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अलीगढ़ जनपद के गांव चखाथर निवासी इंद्रपाल सिंह (57) सशस्त्र पुलिस में एचसीपी थे। वह यहां पुलिस लाइन में 2021 से तैनात थे।

शुक्रवार को वह पुलिस लाइन में डयूटी चेक करने के बाद पुलिस लाइन की बैरक में आराम करने गए थे तो वहां उनकी मौत हो गई। उनके शरीर में कोई भी हरकत न देखकर अन्य पुलिसकर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरआई पुलिस मोहम्मद नदीम ने बताया कि इंद्रपाल सिंह बीमार चल रहे थे। उनकी किडनी में भी परेशानी थी। कई बार उनकी डायलेसिस भी हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दी है। उनकी डयूटी पुलिस लाइन के क्वाटर गार्द की देखरेख की थी।