शामली। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर एक महिला तथा बाप-बेटे के साथ ठगी का मामला सामने आया है। दोनों मामले में ठगी का तरीका जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

शामली के मोहल्ला कृष्णानगर निवासी अरिहंत जैन ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने पिता ब्रिजेश कुमार के साथ घर से स्कूटी पर सवार होकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में बनत बाईपास पर पुल से पहले कार में सवार साधु वेशधारी व्यक्ति और चालक ने पीछे से आकर उनकी स्कूटी को रुकवाया और गोगा म्हाड़ी जाने का रास्ता पूछा।

उन्होंने रास्ता बताया तो कार में बैठे साधु वेशधारी व्यक्ति ने कहा आशीर्वाद ले लो। वे कार के पास पहुंचे तो उस व्यक्ति ने उन्हें तिलक लगाया और उन दोनों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद वे कार लेकर चले गए।

उनके जाने के बाद उन्होंने देखा कि उनके हाथ की अंगूठी और जैकेट की जेब से पांच हजार रुपये गायब मिले। इसके बाद उन्होंने कार का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस ने अरिहंत की तहरीर पर अज्ञात में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

उधर, शुक्रवार दोपहर को बागपत निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी थी। बुजुर्ग महिला आंखों पर नजर का चश्मा लगाए हुए थी। उसी समय एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा। उसने महिला से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें आंख की समस्या है। अनजान व्यक्ति ने कम पैसे में इलाज का लालच देकर अपनी बातों में उलझा लिया और बस स्टैंड के निकट बुढ़ाना मार्ग पर अपना क्लीनिक बताकर वहां ले गया।

एक दुकान के बाहर खड़ा होकर कहा कि यहीं पर उसका क्लीनिक है। उसने महिला से कहा कि कानों में पहने हुए सोने के टॉप्स मशीन से जांच के दौरान दिक्कत करेंगे। इन्हें निकालकर उन्हें दे और जांच के बाद वापस मिल जाएंगे। बुजुर्ग महिला उस व्यक्ति के झांसे में आ गई और कानों से टॉप्स निकालकर उसे दे दिए। इसके बाद वह उन्हें क्लीनिक में रखने की बात कहकर वहां से फरार हो गया।

काफी देर तक न आने पर महिला को ठगी का पता चलने पर उसने शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह मामला जानकारी में आया है। इसकी जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।