मुजफ्फरनगर। सऊदी अरब में रहकर अपने परिवार के लिए नौकरी कर रहे एक युवक की वहां पर हुए सड़क हादसे में मौत हो जाने के कारण परिवार में कोहराम मचा हुआ है। युवक की मौत की सूचना से गांव में शोक का वातावरण बन गया। परिजनों ने युवक का शव सऊदी से यहां लाने के लिए सम्बंधित कागजी कार्यवाही शुरू कर दी थी।

प्राप्त समाचार के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली निवासी 22 वर्षीय युवक आजम सऊदी अरब में रहकर नौकरी कर रहा था। वहां से परिजनों को गत दिवस एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि एक सड़क हादसे के दौरान आजम की मौत हो गई है। यह खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया उसके साथ वहां पर काम कर रहे लोगों ने बताया कि पुलिस ने आजम के शव को सुरक्षित रखवा दिया है। अब वह आजम के शव को भारत लाने के लिए सम्बंधित प्रक्रिया के तहत कागजी कार्यवाही में जुट गये हैं।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>