मुजफ्फरनगर। योगी सरकार के निर्देश के चलते जनपद में शनिवार को दिन भर मीट की दुकानें तथा नॉनवेज होटल बंद रहे। इसके चलते मांसाहार के शौकीनों को परेशानी उठानी पडी।
उत्तर प्रदेश में साधु टीएल वासवानी का जन्मदिन मनाया गया। इस दिन को मांस रहित दिवस घोषित किया गया है। ऐसे में योगी सरकार ने प्रदेश की सभी नगर निकायों में स्थित पशु वधशालाओं और मीट की दुकानों को बंद रखे जाने का निर्णय लिया था।
इसके चलते शनिवार को शहर के मीनाक्षी और खालापार सहित अन्य जगहों पर मीट की दुकानें और नॉनवेज होटल बंद रहे। इसके अलावा कुछ होटल खुले पाए जाने पर खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने उन्हें बंद कराया। मीट व्यापारी मोहम्मद फैज ने बताया कि संत वासवानी के जन्मदिन को लेकर मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया था।
उन्हें सप्लायर ने जानकारी दी थी। इसको लेकर ही उन्होंने आज दुकानों को बंद रखा है। पूरी मार्केट की सभी दुकानें बंद रखी गईं। अब्दुला कुरैशी ने कहा कि आदेश के अनुसार खालापार की मीट मार्केट भी बंद रही है। साथ ही उनके व्हाट्सएप ग्रुप पर नॉनवेज दुकानें और होटल बंद रखने की सूचा मिली थी। उसी के अनुसार आदेश का पालन किया गया है।