मुजफ्फरनगर। शहर के एक इंटर कॉलेज की छात्रा की बाथरूम में नहाने समय मौत हो गई। परिजन छात्रा को हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टार ने उसकी मौत की ऐसी वजह बताई कि सब हैरान हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के एक इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा शुक्रवार को अपने बाथरूम में बेहोश में मिली। परिजन उसको अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजन शव को लेकर घर लौट आए। वहीं, अफवाह फैली रही कि बाथरूम में गैस गीजर लगा होने की वजह से दम घुटने से छात्रा की मौत हो गई।