मुजफ्फरनगर। जिले में हवा की सेहत खराब चल रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ बीमारियों के शिकार लोगों को सुबह-शाम सैर करने से बचने की सलाह दी गई है।

मुजफ्फरनगर में मौसम लगातार बदल रहा है। रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान भी 25.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक 235 रिकॉर्ड किया गया। हवा की सेहत अभी भी सांस लेने लायक नहीं है। हालांकि पिछले दिनों की अपेक्षा सुधार हुआ है।

रविवार सुबह के समय स्मॉग छाया रहा। जिससे वाहनों के आवागमन पर भी असर पड़ा। वाहनों की रफ्तार कम रही। सुबह 10 बजे तक स्मॉग छाया रहा। इसके अलावा आसमान में दिन के अधिकतर समय बादल छाए रहे। कुछ देर के लिए जरूर धूप खिली। सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है। हवा की गुणवत्ता के स्तर में अभी तक अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है।

हवा की गुणवत्ता खराब होने से सांस के रोगियों की मुश्किलें बढ़ रही है। टीबी, दमा, अस्थमा के मरीज खराब हवा से परेशान रहे। निजी डॉक्टरों के यहां भी मरीज परामर्श लेने के लिए पहुंचे। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि सांस के रोगियों को सुबह-शाम सैर पर निकलने से बचाव करना चाहिए।