मुजफ्फरनगर। शासन के आदेश पर सोमवार सुबह पूरे जिले में धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज मानक जांचने के लिए अभियान चलाया गया। एसपी सिटी की देखरेख में चले अभियान में 125 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराते हुए 35 स्पीकरों को धर्म गुरुओं की सहमति से उतरवाया गया। चेतावनी दी गई कि यदि उतारे गए लाउडस्पीकर दोबारा लगाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने सुबह के समय सीओ सिटी राम आशीष यादव और शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान के साथ मुस्लिम बस्तियों खालापार, वहलना आदि में धर्मस्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को जांचा। इस दौरान टीम ने लाउडस्पीकर बजवा कर देखे।

एक लाउडस्पीकर के अलावा लगे दूसरे स्पीकर तथा मानक से अधिक आवाज वाले लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया गया। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि शासन के आदेश पर 22 दिसंबर तक यह अभियान शुरू किया गया है। पूरे जिले में लगभग 1600 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगे हैं।

अभियान के पहले दिन 35 लाउडस्पीकरों को धर्म गुरुओं की सहमति से उतरवाया गया है। उन्हें पुलिस को सौंप कर निर्देशित किया है कि वह उतारे लाउडस्पीकरों को ग्राम पंचायतों या फिर ऐसे स्थानों पर लगाएं जहां इनका बेहतर इस्तेमाल हो सके। शादी, समारोह या जुलूस में भी मानकों के अनुरूप डीजे की आवाज रखी जाए। उन्होंने सभी से सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार ही लाउडस्पीकरों की आवाज रखने की अपील की।