मुजफ्फरनगर । जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला निवासी किन्नर ने कुछ किन्नरों पर जबरन उसका मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मुस्लिम समाज के किन्नरों पर मारपीट व धमकी देने के भी आरोप हैं। मामले की इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस छानबीन में लगी है। हालांकि प्रथम दृष्टया प्रकरण किन्नरों के बीच क्षेत्र बंटवारे का सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला निवासी किन्नर ने कुछ किन्नरों पर जबरन उसका मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मुस्लिम समाज के किन्नरों पर मारपीट व धमकी देने के भी आरोप हैं। मामले की इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस छानबीन में लगी है। हालांकि प्रथम दृष्टया प्रकरण किन्नरों के बीच क्षेत्र बंटवारे का सामने आया है।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला निवासी किन्नर मुस्कान अनुसूचित वर्ग से है। मंगलवार को उसकी इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो गई। जिसमें किन्नर ने कहा, कि कौशर अली उर्फ गीता, प्रीति, गुड्डू आदि किन्नर समाज से हैं, जो उसका जबरन मतांतरण करने का प्रयास कर रहे हैं। सभी लोग दबाव बनाकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। उसे धमकियां दी जा रही है।

पीड़ित किन्नर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। वीडियो में कहा, कि वह अनुसूचित वर्ग से है, लेकिन उस पर मतांतरण कर मुसलमान बनने का दबाव डाला जा रहा है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है। वह अपने गुरु की गद्दी के गांवों में घूमकर बधाइयां एकत्र करती है। इसका कुछ लोग विरोध करते हैं, उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल में लगी है।

उधर, प्रकरण में सीओ डा. रवि शंकर ने बताया, कि वीडियो के आधार पर जांच की गई है। मतांतरण की बात प्रथम दृष्टया निराधार पाई गई है। दोनों पक्षों में क्षेत्र बंटवारे को लेकर झगड़ा है। मामले की जांच कराई जा रही है।