मुजफ्फरनगर। दबंगों से अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग को लेकर एक परिवार के सभी सदस्य पानी की टंकी पर चढ़ गए। परिजनों का कहना है कि गांव के कुछ लोग उनकी जमीन को नहीं छोड़ रहे हैं।
मुजफ्फरनगर जनपद में भौराकलां थाना क्षेत्र के हड़ौली गांव का रहने वाला परिवार अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए जिला अस्पताल परिसर में स्थित टंकी पर चढ़ गया। परिवार का कहना है कि गांव के कुछ लोग उनकी जमीन नहीं छोड़ रहे हैं।
मामला सोमवार सुबह का है। अस्पताल परिसर में घूम रहे परिवार के चार सदस्य पेयजल की टंकी पर चढ़ गए। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वह हड़ौली गांव के रहने वाले हैं। उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन समाधान नहीं निकला।
अब मजबूरी में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। प्रकरण की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर परमानंद झा, सीएमएस डॉ. राकेश कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मुजफ्फरनगर में पानी की टंकी पर चढ़ा जमीन पर कब्जे से परेशान परिवार, प्रशासन में मचा हड़कंप, फोर्स के साथ पहुंचे अफसर @drsanjeevbalyan @DmMuzaffarnagar @muzafarnagarpol @jayantrld #muzaffarnagar #मुजफ्फरनगर #viralvideo #viralreels #amrishbaliyan #asbnewsindia pic.twitter.com/HiDDWcjqZX
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 4, 2023