मुज़फ्फरनगर। चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज में कृषि स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं अनुसंधान एवं प्रबंधन संस्थान हैदराबाद के सौजन्य से कौशल विकास एवं कृषि उद्यमिता ज्ञान के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंगलवार को कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. ओंकार सिंह, प्राचार्य एमवी रामपुर मनिहारान सहारनपुर द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रजज्वलान कर किया गया।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कौशल विकास से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं से शिक्षा के साथ-साथ उद्यमी बनने के अनेक रास्ते सुझाए।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में एनएए आरएम हैदराबाद की राष्ट्रीय उच्च कृषि शिक्षा परियोजना के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. एसके सोम ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (बौद्धिक संपदा) में कृषि उद्यमिता पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अनेक बारीकियों को समझाया।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में आईएआरआई पूसा से आए वैज्ञानिक डॉ. गिरिराज सिंह मेहरा ने छात्र-छात्राओं को विख्यात उद्यमी बनने की राह में संवाद शेली,कौशल विकास एवं साक्षात्कार शेली विकसित करने के लिए तकनीकी एवं व्यावहारिक पहलुओं को समझाया।