मुज़फ्फरनगर। सठेड़ी कट के निकट अमरूद से लदी महिंद्रा पिकअप अन्य ट्रक द्वारा साइड मारने के कारण सड़क पर पलटने से हादसा हो गया। हादसे में पिकअप चालक और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

रतनपुरी क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सठेड़ी कट के निकट अमरूद से लदी महिंद्रा पिकअप अन्य ट्रक द्वारा साइड मारने के कारण सड़क पर पलट गयी। हादसे में पिकअप चालक मौ शाहनवाज पुत्र हासिम तथा उसका भाई मोहसीन निवासीगण गांव गढ़ी दुर्गनपुर थाना शाहपुर घायल हो गए।

पिकअप पलटने के कारण पिकअप में लदे अमरूद सड़क पर चारों ओर बिखर गए। चालक शाहनवाज ने बताया कि वह राजस्थान के सवाई माधोपुर से अमरूद लेकर मुजफ्फरनगर मंडी में जा रहा था।

सुबह हाइवे पर अठारह टायरा ट्रक ने उसकी पिकअप में साइड मार दीए जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। उसने बताया कि पिकअप में करीब दो टन अमरूद लदे हुए थे। सड़क पर अमरूदों के कुचलने से उसे काफी नुकसान हुआ है।