सहारनपुर। मुजफ्फरनगर के पेपर कारोबारी से 93 लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित ने कोतवाली मंडी में आठ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट कराई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि सात आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस दबिश दे रही है।

जनपद मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार निवासी सौरभ मित्तल ने दर्ज कराए मामले में बताया कि वह पेपर कारोबारी हैं। सहारनपुर के कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला तोता चौक निवासी सर्वेश मित्तल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ व्यापार शुरू किया था। उससे उधार माल लिया और फिर रुपये दे दिए गए। इसको लेकर सर्वेश मित्तल पर उनको विश्वास हो गया। इसके बाद सर्वेश मित्तल उनसे माल लेता रहा, लेकिन बाद में रुपये देने बंद कर दिए। इसी तरह सर्वेश मित्तल ने 93 लाख रुपये का माल ले लिया। रुपये मांगने पर सर्वेश मित्तल ने उन्हें अपने कार्यालय बुलाया और रुपये देने की बात कही, लेकिन फिर भी रुपये नहीं दिए।

कोतवाली मंडी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सौरभ मित्तल की तहरीर पर सर्वेश मित्तल, नीरज मित्तल निवासी श्री भूतेश्वर मंदिर मार्ग, सपना मित्तल, शिवानी मित्तल, राजीव मित्तल, काजल जैन निवासी रुड़की, अजेश कुमार निवासी स्वतंत्र नगरी कोतवाली मंडी, अन्नू शर्मा निवासी जनपद यमुनानगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। आरोपियों पर 93 लाख हड़पने का आरोप है। पुलिस ने मामले में सर्वेश मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।