मुजफ्फरनगर। केंद्रीय निगरानी समिति के सदस्य रविंद्र प्रधान ने नगर पालिका ईओ हेमराज पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। समस्या को लेकर ईओ नगर पालिका हेमराज से बात करने के लिए फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।
निगरानी समिति के सदस्य ने कहा कि ईओ हेमराज पर 50 हजार का जुर्माना होगा। आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। कलक्ट्रेट के लोकवाणी सभाकक्ष में जिले की सभी निकायों के ईओ की बैठक हुई। केंद्रीय निगरानी समिति के सदस्य रविंद्र प्रधान ने जिला स्वच्छकार समिति की बैठक ली।
समस्त निकायों के ईओ से कहा कि सिर पर मैला उठाने का मामला सामने नहीं आना चाहिए। सरकार इसे लेकर बहुत अधिक संवेदनशील है। उधर, मुजफ्फरनगर नगरपालिका के ईओ हेमराज का कहना है कि लखनऊ में निदेशक ने उनकी बैठक बुलाई है। इसके चलते उन्हें लखनऊ के लिए निकलना था।
दिन में 12 बजे तक इंतजार करने के बाद अपनी जगह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को भेज दिया था। वह निरीक्षण के दौरान भी उनके साथ रहे। उनसे कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया। सीधे 50 हजार का जुर्माना किया जाना न्याय संगत नहीं है।