शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। थाना पुलिस ने दो युवकों के साथ मारपीट करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा के भाई को पीटा और उसके ऊपर कुत्ते भी छोड़ दिए। पुलिस ने आरोपी पकड़ लिए हैं।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी भतीजी कस्बे के एक स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा है। उसके स्कूल में ही पढ़ने वाले बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी छात्र उसकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ करता है। जिससे परेशान होकर उसकी भतीजी ने अपने भाई व अपने पिता को बताया। जिसके बाद उसके भाइयों ने छेड़छाड़ करने वाले छात्र को समझाया तो वह आग बबूला हो गया और धमकी देकर चला गया। थोड़ी देर बाद छेड़छाड़ करने वाला छात्र कार में सवार होकर कस्बे में पहुंचा।
इसी दौरान उसके दो पुत्र गांव जा रहे थे,जब वह पैठ मैदान के पास पहुंचे तो वहां उनके साथ मारपीट करने के साथ धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसी दौरान आरोपी उसके पुत्र को कार से अपने घर ले गए और उसके साथ मारपीट की और कुत्तों से हमला भी करवाया। पुलिस ने दर्ज मुकदमे की आधार पर कार्रवाई करते हुए हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर चालान कर दिया।