मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में शादी समारोह में जा रहा फोटोग्राफर बाइक का संतुलन बिगडने से बाईक सहित गंगनहर मे गिर गया। चीख पुकार सुनकर आए ग्रामीणों ने घायल को पुलिस की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। पीआरवी 2232 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को गंगनहर से बाहर निकाला।
थाना छपार के गांव अखलोर खेडी निवासी अमरेश फोटोग्राफर का कार्य करता है। वह गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र भोपा के गांव सीकरी मे किसी शादी समारोह मे जा रहा था जैसे ही वह निरगाजनी पावर हाउस के निकट पहुचा तो किसी कारण उसकी बाईक का संतुलन बिगड गया और युवक बाईक सहित गंगनहर मे गिर गया और मदद के लिए चल्लिने लगा।
युवक की चीख पुकार सुनकर मार्ग से गुजर रहे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भोपा थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी 2232 मौके पर पहुंची। पीआरवी पर तैनात कमांडर नवल सिंह, सब कमांडर राजकुमार व पायलय पंकज भाटी ने उसे गंगनहर से बाहर निकाला। युवक की जान बचाने वाली पीआरवी एसएसपी संजीव सुमन पीआरवी ऑफ दे डे से सम्मानित किया है।