मुजफ्फर नगर । उत्तर प्रदेष माध्यमिक षिक्षा परिषद की आगामी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा केन्द्र डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की मीटिंग में डीआईओएस ने यूपी बोर्ड से प्रस्तावित 75 के बजाये 72 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाने की जानकारी दी।

साथ ही बोर्ड से प्रस्तावित किये गये परीक्षा केन्द्रों में से 31 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र से हटाने व उनके स्थान पर 28 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्रों में शामिल किए जाने की बात कही। इन 72 परीक्षा केंद्रों में चार राजकीय विद्यालय एवं 60 एडिड और आठ वितविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

गुरुवार को यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों को लेकर शाम करीब साढ़े पांच बजे डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का विवरण प्रस्तुत किया। बोर्ड परीक्षा के लिए 75 प्रस्तावित परीक्षाकेंद्रो के बजाय 72 परीक्षा केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव रखा।

बता दें कि यूपी बोर्ड के प्रस्तावित 75 परीक्षा केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने 29 नवंबर तक आपत्ति आमंत्रति की थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर 80 आपत्तियां आई है। इनमें 21 राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने परीक्षा केंद्र बनाने पर आपत्ति जताई थी। इनका कहना है कि उनके स्कूल में परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। इन राजकीय विद्यालयों में फर्नीचर से लेकर सीसीटीवी कैमरे एवं इंटरनेट की सुविधाओं का अभाव है।

इसके अलावा 15 आपत्तियां ऐसी थी जिन्होंने अपने विद्यालयों को परीक्षा केंद्र न बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी। इनका तर्क था कि उनके विद्यालय पहले से ही परीक्षा केंद्र बनते आ रहे है और उनके पास पर्याप्त संसाधन भी है।जबकि 44 आपत्तियां परीक्षा केंद्रों दूर लगाए जाने को लेकर थी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी आपत्तियों पर विचार करते हुए 31 विद्यालयों को प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर किया है।

इनके स्थान पर 28 दूसरे उन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र 75 न बनाकर 72 परीक्षा केंद्र बनाया है। परीक्षा केंद्रों को समिति अध्यक्ष डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि डीएम के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया है।