मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने नकली नोट बनाने का धंधा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कईं हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पकडे गए बदमाश एक लाख के असली नोटों के बदले तीन लाख के नकली नोट देते थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार सुबह नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों अनमोल,अनिकेत और दीपक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले इस गिरोह के पास से एक कलर प्रिंटर,हरे रंग की गड्डी, हाई टाइप पैक नोट ,200 रुपये के 21 नकली नोट , 500 रुपये के 16 नकली नोट ,70 कागज की सीट जिस पर 500 रुपये के नकली नोट छापे गए है।
सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से जनपद में सक्रिय था जो कलर प्रिंटर की मदद से गुलाबी और हरे रंग के कागज पर ₹200 और ₹500 के नकली नोट बनाने का काम कर रहा था। शहर कोतवाली पुलिस लगातार इस गिरोह की धरपकड़ की तैयारी कर रही थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी।
शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना से एक बंद मकान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से भारी तादाद में नकली नोट और नकली नोट बनाने के उपकरण समेत रंगीन कागज बरामद हुए हैं। इन सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जो नकली नोट बनाए हैं उनकी सप्लाई कब और कहां की गई है।