देश में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमों में फंसाने के आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन ने आज शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में किसान नेताओं के खिलाफ हो रहे मुकदमों और अपमानजनक कार्यवाही को रोकने की मांग की गयी है।

भारतीय किसान यूनियन के महावीर चैक स्थित जिला कार्यालय पर यूनियन नेता और कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां से जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने आरोप लगाया कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों के द्वारा किसान नेताओं को अपमानित करने के साथ ही उनको गलत ढंग से आपराधिक मुकदमों में फंसाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि नवम्बर माह में किसान प्रतिनिधियों के साथ भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव जब विदेश में किसान कांफ्रेंस में भाग लेने जा रहे थे तो उनको इंदिरा गांधी एयरपोर्ट नई दिल्ली पर हिरासत में ले लिया गया। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास करते हुए उनको विदेश जाने से रोकने की साजिश रची गयी। इसी प्रकार दूसरे किसान नेताओं के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है।