मुज़फ्फरनगर। गांव काटका में एक महिला की जहर के सेवर से मौत हो गई। महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। छह माह पूर्व ही गांव के एक युवक से मृतका का प्रेम विवाह हुआ था।

गांव काटका निवासी इंतजार की पुत्री समरजहां का गांव के ही जीशान से कुछ माह पहले प्रेम विवाह हुआ था। दोनों परिवारों की रजामंदी से हुए निकाह के बाद दोनों खुशी खुशी रहने लगे थे। लेकिन इंतजार ने बताया कि कुछ समय बाद दहेज की मांग शुरू हो गई और उसकी पुत्री को जीशान के परिजन दुखी करने लगे थे। आरोप है कि शनिवार की सुबह उसके ससुरालियों ने उसे जहर दे दिया। उसकी हालत बिगडने पर उसे पहले सीएचसी लेकर आए लेकिन खराब हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। समरजहां के परिजनों की तहरीर पर उसके पति समेत कई ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>