मुज़फ्फरनगर। मंसुरपुर थाना क्षेत्र के गाव पुरबालियान निवासी 25 वर्षीय ई-रिक्शा चालक शाहरुख मंगलवार शाम वह सवारी लेकर खतौली की ओर जा रहा था। दिल्ली देहरादून हाईवे पर देवराना रिसोर्ट के सामने रोडवेज की अनुबंधित बस के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। बस चालक एक कार को साइड मारते हुए खतौली की ओर भाग गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने शाहरुख को मृत घोषित कर दिया। जबकि ई-रिक्शा में सवार आरती, ज्योति, निशा घायल हो गई। रोडवेज बस को कार सवारों ने गंगनहर खतौली के निकट रोक लिया। कार सवारों की बस चालक से नोकझोंक हो गई । हंगामे की सूचना पर खतौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर मंसूरपुर पुलिस को सूचित कर दिया। शाहरुख के भाई शादाब ने थाने में चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की