मुज़फ्फरनगर : श्रीराम कॉलेज में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ बडे हर्षोउल्लास से किया गया। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डा अशोक कुमार, प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, डा. विनीत कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुये प्रमोद कुमार ने बताया कि यह अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 12 से 16 दिसम्बर तक खेली जायेगी। इस प्रतियोगिता में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सें संबंद्ध लगभग 10 महाविद्यालयों की क्रिकेट टीमें प्रतिभााग करेगी। नॉक आउट टूर्नामेंट के अंतर्गत क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले जायेगे।

प्रतियोगिता में पहले दिन नॉक आउट मैच खेले गये। प्रतियोगिता का पहले नॉक आउट मैच में गर्वमेंट(पीजी) कॉलेज, देवबंद ने एसवीएम, मुजफ्फरनगर को 6 विकेट हरा दिया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच एमएस कॉलेज सहारनपुर ने आईआईएमटी कॉलेज सहारनपुर को 22 रनो हरा दिया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारन सहारनपुर को एसडी(पीजी) कॉलेज मुजफ्फरनगर को 135 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट का तीसरा मैच एसडी(पीजी) कॉलेज ने जीता। आज दूसरा मैच गर्वमेट(पीजी) कॉलेज, देवबंद को एचआईटी, नक्कुड ने 20 रन से हराया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार तथा भूपेन्द्र कुमार, डा. अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।