रामराज थानाक्षेत्र के समाना उर्फ रामराज थाने के बराबर में अज्ञात चोरों ने किसान के नलकूप पर चोरी की घटना को अंजाम देकर फिर से पुलिस को चुनौती दी है। रामराज थाना पुलिस चोरी की घटनाओं को रोक पाने में सफल नहीं हो पा रही है।
रामराज निवासी किसान अरविंद कुमार के रामराज उर्फ समाना के जंगल में थाने से मात्र लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही खेत है। वही पर किसान ने अपना नलकूप लगाया हुआ है। मंगलवार की देर रात को अज्ञात चोर किसान अरविंद के नलकूप से नलकूप का सामान कटआउट, स्टार्टर, केबल आदि चोरी कर ले गए।
सुबह जब किसान अपने नलकूप पर पहुंचा तो चोरी की घटना का पता चला। क्षेत्र में लगातार चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है परंतु पुलिस चोरी की घटनाओं का न तो खुलासा ही कर पा रही है तथा न ही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पा रही है जिससे क्षेत्रवासियो में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है। चोरों ने थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।