मुजफ्फरनगर। शासन के आदेश पर जनपद के पांच क्षेत्राधिकारियों को गैर जनपद तबादल कर दिया है। प्रदेश में बढे स्तर पर क्षेत्राधिकारियों के तबादले किए गए है। वही अन्य जनपदों से पांच क्षेत्राधिकारियों की जनपद में तैनाती की गयी है।
जनपद में तैनात जानसठ सीओ शकील अहमद का मुजफ्फरनगर से जौनपुर, सीओ सदर विनय कुमार गौतम का तबादला सुल्तानपुर, सीओ बुढाना हिमांशु गौरव का तबादला फिरोजाबाद जनपद, सीओ ट्रैफिक शरद चंद्र शर्मा का तबादला अयोध्या जनपद किया गया है।
हालांकि अभी तक एसएसपी ने किसी भी सीओ को रिलीव नहीं किया है। अन्य जनपदों के सीओ के आमद कराने पर उन्हें रिलीव किया जाएगा। वहीं सीतापुर राजु कुमार, बिजनौर जनपद से गजेन्द्र पाल सिंह, मेरठ से रुपाली राव, जौनपुर से संतप्रसाद उपाध्याय का तबादला मुजफ्फरनगर जनपद किया गया है।